रायपुर,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जबरन दुष्कर्म और लूट के आरोपी लंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 2 मार्च को रायपुर के आरंग इलाके में एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया था और उसके बाद उसकी सोने की चैन और नगदी रकम लूट ली थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 135/25 धारा 64(1), 351(2), 333, 331(4), 115, 308(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की थी।
आरोपी लंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम से क्रय किये गये 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।