KVS Admission: हर साल अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। अब नए शैक्षणिक सत्र के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कक्षा 1 और 3 में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च यानी कल से शुरू हो जाएगी।
जो अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 या 3 में दाखिला दिलाना चाहते हैं। वह kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 7 मार्च से शुरू होने वाले ये आवेदन 21 मार्च 2025 तक चलेंगे।
तारीख का ध्यान रखें
केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है। कक्षा 1 की प्रोविजनल लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी। बाल वाटिका की पहली प्रोविजनल लिस्ट 26 मार्च को जारी होगी। बाल वाटिका, कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक किए जा सकेंगे।
आयु सीमा क्या है
बाल वाटिका 1 में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र तीन से चार साल होनी चाहिए। बाल वाटिका 2 में दाखिले के लिए 4 से 5 साल की उम्र तय की गई है। बाल वाटिका 3 में दाखिले की उम्र 5 से 6 साल और कक्षा 1 में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र 6 से 8 साल होनी चाहिए।
जानें आवेदन प्रक्रिया (KVS एडमिशन 2025)
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। साइन अप करने के बाद फर्स्ट टाइम यूजर पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें और जानकारी भरें।अब जरूरी दस्तावेज, अभिभावकों की डिटेल्स, स्कूल चॉइस भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा। इस फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
प्रोविजनल लिस्ट जारी होगी
अभिभावकों के आवेदन करने के बाद प्रोविजनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन बच्चों का चयन होगा उनके नाम इस लिस्ट में दर्ज किए जाएंगे। इस तरह बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा। एडमिशन से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी।
फॉर्म है निशुल्क
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए किसी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सुविधा सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क रखी गई है।