Vedant Samachar

CG NEWS:छापेमारी कर कुरूद पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा जय राम नेताम अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा…

Vedant Samachar
1 Min Read

धमतरी,10मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छापेमारी कर कुरूद पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा है, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्य नमस्कार चौक में जय राम नेताम अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी जय नेताम को अपने आंगन में एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हरा व सफेद रंग की पॉलीथिन में रखकर अवैध गांजा बेचते हुए अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये।

आरोपियों से जप्ती संपत्ति

मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 2.373 किलो ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 24,000/- रुपये एवं बिक्री रकम 120/- रुपये, कुल 24,120/- रूपये जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र. 69/25 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपी का नाम जय नेताम पिता स्व.अजीत नेताम,उम्र 30 वर्ष,साकीन पचरीपारा कुरूद,थाना कुरुद,थाना धमतरी जिला धमतरी,(छ.ग.)

Share This Article