नई दिल्ली ,30 अप्रैल 2025 :IPL 2025 के 45वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ. इस दौरान कोलकाता की टीम ने दिल्ली को 14 रनों से हराया. इस हार के बाद DC के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव और KKR के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह एक-दूसरे बातचीत कर रहे थे. इस दौरान कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ लगा दिया. उन्होंने एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ जड़े. इसके बाद रिंकू के चेहरे का भाव बदला-बदला सा नजर आया. अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्या था पूरा मामला?
आईपीएल में किसी भी मैच के बाद खिलाड़ियों का आपस में हंसी-मजाक करना आम बात है. इस मैच के बाद भी कुलदीप और रिंकू बातचीत कर रहे थे, जिस दौरान रिंकू किसी बात पर जोर से हंस पड़े. तभी कुलदीप ने अचानक उन्हें दो बार थप्पड़ मार दिया. हालांकि, यह शायद मजाक में किया गया था, लेकिन रिंकू को यह अच्छा नहीं लगा और वह हैरान नजर आए.
सोशल मीडिया पर यह घटना काफी चर्चा में रही, जहां कई फैंस ने कुलदीप की इस हरकत को अनुचित बताया. कुछ ने तो BCCI से उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कर दी. एक फैन ने लिखा, एक फैन ने लिखा, “इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. इन स्टार खिलाड़ियों को युवा पीढ़ी के लिए अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए. मैं मांग करता हूं कि कुलदीप यादव को आईपीएल से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाए.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे पुराने हरभजन-श्रीसंत विवाद से जोड़कर देखा.
रिंकू सिंह और कुलदीप यादव दोनों टीम इंडिया में साथ में खेल चुके हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी दोनों यूपी के लिए खेलते हैं और दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती है. इसके बावजूद फैंस को थप्पड़ वाली बात पसंद नहीं आई.
मैच में दोनों का प्रदर्शन
KKR ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन की अहम पारी खेली. हालांकि, विपराज निगम ने उन्हें आउट कर दिया. वहीं, कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 27 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. बल्लेबाजी में उनका योगदान सिर्फ 1 रन रहा.