रायपुर,17 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । गृहमंत्री विजय शर्मा की माता कृष्णा देवी अस्वस्थ है, जिन्हे रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने x हैंडल में बताया, छग शासन उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की माता कृष्णा देवी अस्वस्थ है, रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल में उनका कुशलक्षेम जाना। ईश्वर से कामना माता जी जल्द स्वस्थ हो, चिरायु हो..परिजनों को मातृ छाया का स्नेह बना रहे। इस दौरान उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अजय शर्मा और अन्य परिजन उपस्थित थे।