Vedant Samachar

“कोटवारों, मेधावी छात्रों, स्वच्छता दीदियों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा”

Vedant samachar
2 Min Read

रायगढ़, 4 मई, 2025 । जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में आज जिले के सभी थानाक्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर व्यापक स्तर पर बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में थाना प्रभारियों ने ग्राम कोटवारों, समाजसेवियों, मेधावी छात्रों, स्वच्छता दीदियों और पुलिस मित्रों को न केवल उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया, बल्कि उन्हें कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों में सहभागी बनाकर जागरूकता की प्रेरणा भी दी।

थानों पर आयोजित इन बैठकों में पुलिस अधिकारियों ने कोटवारों को उनके कर्तव्यों की पुनः जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि गांवों में बाहर से आकर अवैध रूप से बसे संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी थाने को देना अनिवार्य है। मुसाफिरों, फेरीवालों, दिगर प्रांत से आए लोगों तथा जड़ी-बूटी विक्रेताओं पर सतत नजर रखने की बात कही गई। अधिकारियों ने कोटवारों से आग्रह किया कि वे गांव में किसी भी प्रकार की घटना, विवाद या दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं और व्हाट्सऐप ग्रुप में सक्रिय रहते हुए बीट पुलिस के साथ मिलकर अपराध के प्रति ग्रामीणों को सजग करें।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुलिस ने अपने कार्यक्षेत्र में प्रेरणास्रोत कार्य कर रहे नागरिकों को सम्मानित किया। इनमें कानून व्यवस्था में सहयोग देने वाले ग्राम कोटवार, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्य, स्वच्छता दीदियाँ, वन्यजीव संरक्षण में योगदान देने वाले ‘हाथी मित्र’ तथा मानवता की मिसाल बने गुड सेमैरिटन शामिल रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें डॉयल 112, कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर साझा किए और आग्रह किया कि वे सुझाव देकर पुलिस की जनहित योजनाओं को और सशक्त बनाएं। पुलिस का यह आयोजन अपराध नियंत्रण में आमजन की सक्रिय भागीदारी को एक नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है, जिससे समाज में सुरक्षा, सहयोग और जागरूकता की भावना को और बल मिलेगा।

Share This Article