Vedant Samachar

कोतरारोड़ पुलिस ने शराब तस्करी करते युवक को दबोचा, 25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त

Lalima Shukla
2 Min Read

रायगढ़, 26 मार्च, (वेदांत समाचार)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में आज 26 मार्च 2025 को कोतरारोड़ पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिल सिदार (28 वर्ष), निवासी बधनपुर अपनी मोटरसाइकिल में बोरी में भरकर ग्राम धनागर से महुआ शराब ला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सुबह ग्राम जोरापाली चौक पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 05 प्लास्टिक जरीकन में 25 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹2,500) और परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत ₹25,000) जब्त की। इस कार्रवाई में कुल ₹27,500 की मशरूका जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की तत्परता से तस्करी पर रोक


शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल और आरक्षक चंद्रेश पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article