राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 2025 : कोरबा के ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश शुक्ला को मिला ज्योतिष शिरोमणी पद

कोरबा, 10 मार्च (वेदांत समाचार)। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज, रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। कार्यकम में रायपुर दूधाधारी मठ के मठाधीश महंत श्री रामसुन्दर दास जी, आचार्य पंडित विष्णु प्रसाद पाण्डे शास्त्री, देव पचांग के संपादक आचार्य पंडित लक्ष्मी कांत शर्मा जी, कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज, रायपुर के अध्यक्ष पंडित अरुण शुक्ला जी तथा सचिव पंडित सुरेश मिश्रा जी कार्यकम में शुरु से ही उपस्थित रहे।

इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक विद्वान ज्योतिष उपस्थित होकर ज्योतिष के विभिन्न आयामों पर अपने -अपने सारगर्भित उ‌द्बोधन से सभागार में उपस्थित जन समुदाय को लाभान्वित किये।

कोरबा के नंदबाग / बाल्को निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश शुक्ला ने अपने उ‌द्बोधन में मनुष्यों के स्वास्थ पर रंगों के प्रभाव पर अपने विशेष व्याख्यान से ज्योतिषीय विचारों में नई दिशा दी। पंडित सतीश शुक्ला जी को ज्योतिष शिरोमणी पद से सम्मानित कर स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। पंडित सतीश शुक्ला यूथ हास्टल कोरबा इकाई के अध्यक्ष तथा राज्य इकाई के उपाध्यक्ष हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित रज्जन अग्निहोत्री ने किया।