Vedant Samachar

KORBA : स्वच्छता महाअभियान: कोहड़िया व भैरोताल वार्ड में चलाई गई मेगा स्वच्छता ड्राईव

Vedant Samachar
5 Min Read

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने वार्ड एवं बस्तियों में पहुंचकर स्वच्छता कार्यो का किया निरीक्षण, बस्तीवासियों से भेंट कर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था पर की चर्चा, उनकी समस्याओं की ली जानकारी, निराकरण के संबंध में दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा 22 फरवरी 2025 – नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज शनिवार 22 फरवरी को निगम के कोहड़िया चारपारा वार्ड एवं भैरोताल वार्ड में स्वच्छता महाअभियान के तहत मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई तथा वृहद स्तर पर एक अभियान के रूप में साफ-सफाई के कार्य कराए गए। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने कोहड़िया चारपारा बस्ती व भैरोताल में पहुंचकर साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया, वहॉ के रहवासियों से भेंट कर निगम के साफ-सफाई कार्यो पर चर्चा की, उनकी समस्याओं को जाना तथा त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अजीत वसंत के कुशल मार्गदर्शन व निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के सफल दिशा निर्देशन में विगत 25 जनवरी से स्वच्छता महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत नियत तिथियों पर निर्धारित वार्डो व बस्तियों में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित कर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 22 फरवरी शनिवार को नगर पालिक निगम केरबा टी.पी.नगर जोनांतर्गत कोहड़िया चारपारा वार्ड एवं सर्वमंगला नगर जोनांतर्गत भैरोताल वार्ड में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उक्त दोनों वार्डो में पहुंचकर वहॉं की बस्तियों में पैदल भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया, वहॉं के रहवासियों से भेंट की, उनकी समस्याओं को जाना तथा निराकरण बाबत आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

सफाई कार्यो पर चर्चा, अपशिष्ट संग्रहण की जानकारी

बस्तियों में भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने घरों में दस्तक देते हुए बस्ती के लोगों से निगम के साफ-सफाई कार्यो पर चर्चा की तथा उनसे पूछा कि निगम के कर्मचारी प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य करते हैं या नहीं, घरों से कचरा संग्रहण करने के लिए प्रतिदिन सफाई रिक्शा आता है या नहीं, जिसका सकारात्मक जवाब बस्तीवासियों ने दिया तथा बताया कि घरां से कचरा लेने के लिए प्रतिदिन स्वच्छता दीदियॉं रिक्शा लेकर आती हैं तथा घरों से कचरा लेकर जाती हैं।

नवीन सामुदायिक भवन निर्माण के निर्देश

बस्तियों में भ्रमण के दौरान वहॉं की आवश्यकता को देखते हुए आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नवीन निर्माण कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए। उन्होने चारपारा बस्ती में जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन के स्थान पर सर्वसुविधायुक्त नवीन सामुदायिक भवन के निर्माण, बस्ती के अंदर नाली का निर्माण व आत्मानंद स्कूल के सामने स्थित सामुदायिक भवन की बाउण्ड्रीवाल की पोताई, पेटिंग व सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार चारपारा बस्ती में नदी तट की साफ-सफाई व ब्यूटीफिकेशन किए जाने के साथ ही चारपारा बस्ती प्रवेश स्थल के जीव्हीपी प्वाइंट को समाप्त कर सौंदर्यीकृत करने व समीप स्थल पर लघु उद्यान निर्माण के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए। उन्होने स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल के प्रगतिरत कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता के साथ कार्य करने व समयसीमा पर कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

नवीन आंगनबाड़ी व स्ट्रीट लाईट व्यवस्था

भैरोताल वार्ड की विभिन्न बस्तियों में भ्रमण के दौरान आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने सतनाम गली बस्ती में नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाने एवं आनंद नगर स्थित सामुदायिक भवन का आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार आनंदनगर सामुदायिक भवन के समीप रात्रिकालीन सड़क रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु विद्युत खंभों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने के निर्देश भी उन्होने निगम के विद्युत शाखा के अधिकारियों को दिए।


आज के स्वच्छता महाअभियान में कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, सुरेश बरूवा, राकेश मसीह, तपन तिवारी, सहायक अभियंता सुनील टांडे, उपअभियंता सोमनाथ डेहरे, प्रमोद जगत, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, उत्तम दास, पीआईयू धनमोहन, पंकज गभेल सहित निगम के स्वच्छता कमांडो, सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों आदि ने अपनी सहभागिता दी।

Share This Article