कोरबा,09अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले में जुआ, स और मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 8 अप्रैल 2025 को थाना उरगा पुलिस ने ग्राम उमरेली स्थित शराब भट्ठी के पास जुआ खेल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
अंकित महंत, 41 वर्ष, निवासी कोरवा पारा, त्रिमूर्ति टॉकीज के पास, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा
चंद्रकांत देवांगन, 50 वर्ष, निवासी देवांगन पारा, वार्ड क्र. 20, चांपा, जिला जांजगीर-चांपा
सनत कुमार यादव, 45 वर्ष, निवासी ईमलीडुग्गु, संतोषी मंदिर के पास, थाना कोतवाली, जिला कोरबा
जप्त सामग्री:
₹5000/- नकद, 52 पत्ती ताश और 05 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों व स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही:
उनि राजेश तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्रआर 407 बसंत कुमार भैना, आरक्षक 464 प्रेमचंद साहू, 463 नरेश टांडेल, 730 महासिंह सिदार, 106 अजय यादव, 103 वीरेंद्र अनंत, 862 पुष्पेंद्र खूंटे, 708 श्याम जी एक्का, 64 झंगल सिंह मांझवार, 37 चिरंजीव प्रताप, 146 दौलत कैवर्त, सैनिक 94 ध्वजा कश्यप
पुलिस अधीक्षक के निर्देश:
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।