कोरबा,20 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : पंचवटी विश्राम गृह कोरबा में कोरबा के कल 19/3/2025 को संध्या विभिन्न सामाजिक संगठन प्रमुखो और पदाधिकारियों की विशाल बैठक आयोजित किया गया। सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के बैनर तले आयोजित बैठक में विशेष रूप से उपस्थित नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह को सभी समाज के प्रमुखों ने तिलक लगाकर सम्मानित किया।
सर्व आदिवासी समाज, सतनामी समाज, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, श्रीवास समाज, कन्नौजिया राठौर समाज, महंत समाज, देवांगन समाज, पटेल समाज, सूर्यवंशी समाज, चन्द्रनाहू समाज, साहू समाज, मरार माली समाज, बरेठ समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नूतन सिंह को सभापति निर्वाचित होने पर बधाई दिया तथा उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया।
साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, युवा सतनामी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, श्रीवास समाज के अध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि नूतन सिंह ने सभापति के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में विजयश्री हासिल कर छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के सम्मान को बढ़ाया है, हम सभी नूतन सिंह के साथ है। देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण देवांगन, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अतुल दास, सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज, कन्नौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष नंद किशोर साव ने कहा कि नगर पालिक निगम में वास्तविक रूप से 15 साल बाद पार्षदो ने नूतन सिंह को जीताकर छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को संबल प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़िया सर्व समाज की बैठक में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी समाज के पदाधिकारियों ने एक स्वर में सभापति नूतन सिंह के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
विशाल बैठक को संबोधित करते हुए सभापति नूतन सिंह ने कहा कि वे आपार समर्थन और सहयोग के लिए छत्तीसगढ़िया सर्व समाज का हृदय से आभारी हैं। छत्तीसगढ़ के लोक पर्व, भाषा और त्योहार को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
सभी समाज प्रमुखो ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया कि छत्तीसगढ़िया सर्व समाज संगठित होकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने एकजुट रहेगा। छत्तीसगढ़िया समाज के लोगों के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक मजबूती के लिए एकजुट होकर सहयोग करेंगे। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज ने उन सभी पार्षदों को विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त किया जिन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर नूतन सिंह को सभापति निर्वाचित किया। सर्व समाज की विशाल बैठक में श्रीवास समाज के जिला अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास, साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, प्रदेश संगठन सचिव पालूराम साहू, इकाई अध्यक्ष गणेश राम साहू, दाताराम साहू, मह़न समाज के जिला अध्यक्ष संतोष दास संरक्षक दिलहरण दास, ब्लॉक अध्यक्ष पूरण दास महंत, चंद्रा समाज के सचिव नोहर चंद्रा केंद्रीय संयुक्त सचिव मनमोहन चंद्रा, मरार पटेल समाज के उपाध्यक्ष राकेश पटेल, कोरबा सर्कल अध्यक्ष राजाराम पटेल, केसरिया मरार समाज के सचिव भैषराम पटेल, मरार माली समाज के जिला अध्यक्ष संतोष मरार, जिला सचिव सावन मरार, सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष लाभो राम सूर्यवंशी, महासचिव राम कुमार सोनवानी, कनौजिया राठौर समाज के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, पूर्व अध्यक्ष भैया राम राठौर, झेरिया बरेठ समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल बरेठ, प्रजापति कुम्हार समाज के जिला अध्यक्ष गजाधर प्रजापति, देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण देवांगन सचिव भोज राम देवांगन, सर्व आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज, आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक आर एस मार्को, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला, सुशील पांडे, केवट समाज के जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार केवट, मूल निवासी मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अतुल दास सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सर्व छत्तीसगढ़िया समाज जिला कोरबा