कोरबा,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : नगर पालिका परिषद दीपिका के वरिष्ठ पार्षद और भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति के सदस्य अरुणीश तिवारी ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के प्रथम गेवरा आगमन पर स्वागत किया।
प्रदूषण नियंत्रण की मांग
अरुणीश तिवारी ने कोयला मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गेवरा दीपक क्षेत्र में भीषण धूल और प्रदूषण की समस्या है, जिससे हर तीसरा नागरिक बीमार हो रहा है। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की।
अन्य मांगें
इसके अलावा, अरुणीश तिवारी ने दीपिका में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने और दीपिका से पाली रोड डूमर कछार तक सड़क का चौड़ीकरण करते हुए फोर लेन सड़क बनाने की मांग की।
केंद्रीय कोयला मंत्री का जवाब
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने अरुणीश तिवारी की बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक जवाब दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रमिक नेता सतीश राठौर, भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।