कोरबा, 01 मई 2025(वेदांत समाचार)। गुरुवार की प्रातः भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली निकाली गई। प्रातः 7 बजे निकाली गई साइकिल संदेश रैली में कोरबा शहर के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स सम्मिलित हुए।
पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश वाले नारे लिखित बैनर और तख्तियों के साथ साइकिल रैली कलेक्टोरेट से प्रारंभ हुई। जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल और सहायक खेल अधिकारी आरके साहू ने साइकिल संदेश रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख भी उपस्थित रहे।
नारे लगाते हुए रैली कोसाबाड़ी चौक, नेताजी सुभाषचंद्र चौक से विद्युत गृह स्कूल मार्ग, आईटीआई-बुधवारी रोड तानसेन चौक होते हुए कलेक्टोरेट में समाप्त हुई। यहां पर सभी को स्वल्पाहार कराया गया।

राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया गया। साइकिल संदेश रैली भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75 वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की गई।
इस दौरान जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगंबर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी सहित लीडर्स पूर्णिमा भट्टाचार्य, रेणु श्रीवास्तव, नमिता कड़वे, आरपी दुबे, कौशल सोनवानी, राजीव साहू, जिम्स कश्यप, आसमा कुरैशी, जगन्नाथ नेताम, राज नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।