शाखा बिजली और केबल के तारो में फंस का अटक गई तार पर लटकते डंगाल से राहगीरों को खतरा
कोरबा,09 मई 2025(वेदांत समाचार)। कुसमुंडा मार्ग पर बीते सप्ताह चली तेज आंधी तूफान की वजह से 6 नंबर कोल बेरियर पर डंफर पुल से नीचे गिरी पेड़ की बड़ी शाखा बिजली और केबल के तारो में फंस का अटक गई। अब इस भारी भरकम पेड़ की शाखा केवल एक तार पर टिकी हुई है जो कभी दुबारा तेज आंधी तूफान से राहगीरों पर गिर सकती हैं। जिस तरह से यह शाखा तार के सहारे खड़ी है अगर किसी वाहन पर गिरती है तो बड़ी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता।