Vedant Samachar

Korba SECL Transfer List : SECL अफसरों का तबादला, देखें ट्रांसफर लिस्ट…

Lalima Shukla
2 Min Read

बिलासपुर, 16 अप्रैल (वेदांत समाचार)। केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पिछले दिनों कोरबा प्रवास पर आए हुए थे। विभिन्न खदान भारी भर्राशाही की शिकायत उन तक पहुंची थी। यहां से उनके लौटने के बाद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एस ई सी एल) बिलासपुर के कोरबा जिले के सभी चार क्षेत्रों के अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया गया है।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) बिलासपुर ने हाल ही में कोरबा जिले के चार क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले में कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पंड्या और कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह शामिल हैं, जिन्हें नए पदों पर स्थानांतरित किया गया है।

हालांकि, गेवरा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक एस के मोहंती और दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक तबादले से अप्रभावित रहे। गेवरा और दीपका क्षेत्र लंबे समय से कोयला चोरी के मामलों में बदनाम रहे हैं। इन क्षेत्रों में अक्सर कोयला चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

गेवरा के सीजीएम कुछ महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, और ऐसे में उनके कार्यकाल के दौरान कोई बड़ा घोटाला न हो, इसे लेकर चिंताएं हैं। इसके बावजूद, नए सीएमडी गिरीश दुहन पुराने सीएमडी के नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं।

कोरबा और कुसमुंडा क्षेत्रों में भी डीजल और कोयला चोरी की घटनाएं आम हैं, लेकिन गेवरा और दीपका क्षेत्र इन मामलों में सबसे अधिक बदनाम हैं। हाल ही में, दीपका कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, कोरबा जिले में एक कोयला खदान से बड़ी मात्रा में कोयले की कथित चोरी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे।

Share This Article