कोरबा,27मई 2025(वेदांत समाचार) । जिले के एसईसीएल दीपका क्षेत्र में स्थित प्रगति नगर आवासीय परिसर के निवासियों ने महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर अष्टभूजी दुर्गा मंदिर तालाब में जलकुंभी की सफाई और कॉलोनी परिसर की नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
निवासियों का कहना है कि तालाब में व्यापक स्तर पर जलकुंभी का जमाव हो गया है, जिसकी सफाई पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है। इससे वर्षा ऋतु में अनेक समस्याओं के उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने महाप्रबंधक से अविलंब तालाब से जलकुंभी निकालकर तालाब को स्वच्छ करने की मांग की है।
इसके अलावा, निवासियों ने प्रगति नगर कॉलोनी के आधे हिस्से में जल भराव की समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने समय रहते आवासीय क्षेत्रों के सभी नाला-नालियों को साफ कर जाम न होने की प्रबल आवश्यकता पर जोर दिया है।

मानसूनी तैयारी के लिए की गई मांग
निवासियों ने महाप्रबंधक से मानसूनी तैयारी करते हुए उपरोक्त कार्य शीघ्र अतिशीघ्र कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में जल भराव और अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है।