Vedant Samachar

कोरबा : स्कूली छात्र की नहर में बहने से मौत

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 29 मार्च (वेदांत समाचार)। नहर में बहे स्कूली छात्र का शव दो दिन बाद घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मिला है. सीएसईबी चौकी पुलिस और जिला प्रशासन के गोताखोर ने शव को नहर से बाहर निकाला. बालको परसाभांठा का निवासी मृतक अविनाश कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था.

दो दिन पहले नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था. तैरना नहीं आने की वजह से नहाते समय पानी की तेज रफ्तार में बह गया था. घटना के बाद से गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली.

घटना के 24 घंटे बाद भी छात्र का पता नहीं चलने पर परिजनों ने कल परसाभांठा में चक्काजाम किया था. परिजनों का आरोप था कि नहर में पानी का बहाव कम नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही छात्र की गंभीरता के साथ तलाश नहीं करने का आरोप लगाया था. पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त किया था.

Share This Article