Vedant Samachar

KORBA:सराईपाली खदान में डर,भय,जान-माल का खतरा

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा-पाली,12 मार्च (वेदांत समाचार)। अनाधिकृत लोगों के द्वारा सराईपाली खदान परिसर में घुसकर गाली-गलौच एवं अनुचित दबाव बनाने के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है।सराईपाली परियोजना के महाप्रबंधक (खनन) सहित 19 अधिकारियों ने बड़ी गम्भीर शिकायत में कहा है कि सराईपाली खुली खदान कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल की एक कोयला उत्पादन वाली खदान है जो राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन के कार्य में निरंतर एवं सुचारु रूप से कार्यरत है।

साथ ही खदान में कर्मचारियों द्वारा लगन एवं निष्ठापूर्वक विभिन्न गतिविधियों को सुचारु रूप से निष्पादित किया जाता है, परंतु दिनांक 10.03.2025 को रात्रि 10 बजे खदान के बेरियर के पास अनधिकृत व्यक्ति सूरज कश्यप निवासी पाली द्वारा बिना किसी कारण के प्रवेश कर खदान परिसर में रोडसेल में कार्यरत अधिकारियों के साथ गाली-गलौच के साथ अभद्र व्यवहार एवं खदान में हो रहे कार्य को बाधित करने की धमकी दी गई।


उपरोक्त कार्य में सूरज कश्यप के साथ धरमराज मरावी, रोहित जायसवाल एवं उदल सागर निवासी पाली भी उपस्थित थे। उक्त कृत्य से खदान में डर, भय एवं जान माल की असुरक्षा का माहौल बना हुआ है एवं राष्ट्रहित में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल भी टूट रहा है। पाली थाना प्रभारी से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे कि राष्ट्रहित में अनुकूल परिस्थितियों के साथ कोयला उत्पादन का कार्य किया जा सके। पाली थाना प्रभारी ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन से शिकायत मिली है,जिस पर जांच की जा रही है।

Share This Article