कोरबा,23 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा में राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक बृजेश राजपूत और देव कश्यप की देखरेख में पंचवटी विश्राम गृह कोरबा में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में गोविंद सिंह कंवर को सचिव बनाया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने से जिले के पटवारियों में खुशी और उत्साह का माहौल है। वर्तमान जिलाध्यक्ष शिवराम भगत के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को बधाई दी गई और उम्मीद जताई गई कि वे संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
नवनिर्वाचित सचिव गोविंद सिंह कंवर के नेतृत्व में राजस्व पटवारी संघ कोरबा जिले के पटवारियों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेगा।