Vedant Samachar

कोरबा पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों को जारी किए गए सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश

Vedant samachar
2 Min Read
  • पेट्रोल पंप परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कोरबा पुलिस की पहल

कोरबा, 21 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सजग कोरबा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य पेट्रोल पंप परिसरों को सुरक्षित बनाना एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जाना है।

निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक पेट्रोल पंप परिसर में CCTV कैमरे इस प्रकार लगाए जाएं कि मुख्य प्रवेश मार्गों और रोड साइड एरिया की स्पष्ट निगरानी हो सके तथा सभी कैमरे चालू अवस्था में हों। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित स्थान पर रखी जाए। पंप परिसर में रात्रिकालीन समय में भी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल नजर रखी जा सके। सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए और उनका चरित्र सत्यापन भी समय-समय पर कराया जाए।

सभी पेट्रोल पंपों में निकटतम थाना, पुलिस कंट्रोल रूम और आपातकालीन नंबरों की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की उपस्थिति महसूस हो, तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना को दी जाए। नकदी के संग्रहण और संवहन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएl

कोरबा पुलिस सजग कोरबा अभियान के माध्यम से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सतत रूप से प्रयासरत है।

Share This Article