Vedant Samachar

कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 29 अप्रैल । जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 155.15 लीटर अवैध शराब जप्त

कोरबा पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 155.15 लीटर अवैध शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए हैं। इनमें थाना पाली पुलिस ने 87.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा है।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(1) के तहत कार्यवाही की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस की सख्ती से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप

कोरबा पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अवैध शराब के विरुद्ध इस अभियान को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article