Vedant Samachar

KORBA:मुखौटे बेचने वालों पर कोरबा पुलिस की कार्रवाई – 30 दुकानदारों से 3000 से अधिक मुखौटे जप्त

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : होली पर्व के मद्देनज़र आम नागरिकों की सुरक्षा, महिला सम्मान और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा व्यापक सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में चेहरा ढंकने वाले मुखौटों के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए कोरबा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए BNSS की धारा 106 के तहत 3000 से अधिक मुखौटे जप्त किए गए हैं।

मुखौटे पहनकर लूट, छीना-झपटी, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाओं की संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मुखौटा पहनकर न चलें और यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

कोरबा पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।

Share This Article