Vedant Samachar

कोरबा पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा,21 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर 8 प्रकरण दर्ज किए और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान लगभग 130 लीटर अवैध शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस ने कार्रवाई की। थाना बालको, उरगा, हरदीबाजार, दर्री, बांकीमोंगरा और कुसमुंडा में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी मदिरा और कच्ची महुआ शराब जब्त की।

जब्त शराब और वाहन- लगभग 130 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, 1 मोटरसाइकिल (CG11BK5332) जब्त की गई

गिरफ्तार आरोपी: गोविंद भट्ट (27 वर्ष),सावन दास उर्फ पाण्डो (25 वर्ष)- राजकुमार यादव उर्फ गुड्डा (22 वर्ष) शंकर लकड़ा (38 वर्ष),बल्लू कुर्रे (36 वर्ष)- सतीश कुमार (20 वर्ष)- लगती बाई बिजवाड़ (55 वर्ष)- दिलीप कुमार (20 वर्ष)

कोरबा पुलिस का यह अभियान सुशासन तिहार के दौरान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article