Vedant Samachar

KORBA:एनटीपीसी चिकित्सालय परिसर में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक बारहसिंघा जंगल से भटककर अस्पताल में प्रवेश कर गया, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू….

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा ,22 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के एनटीपीसी चिकित्सालय परिसर में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक बारहसिंघा (हिरण प्रजाति) जंगल से भटककर अस्पताल में प्रवेश कर गया। आवारा कुत्तों के पीछा करने से घबराया यह जंगली जानवर उछलता-कूदता हुआ अस्पताल के भीतर पहुंच गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

कुत्तों के डर से अस्पताल में घुसा हिरण

जानकारी के अनुसार, यह बारहसिंघा जंगल से भटककर पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर में पहुंचा, जहां आवारा कुत्तों ने उसे घेरकर दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए यह हिरण तेजी से भागा और अस्पताल परिसर में जा घुसा। अचानक अस्पताल में वन्यजीव को देखकर मरीजों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं

कोरबा जिले में जंगल से भटके वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले कनकी गांव में भी एक हिरण घायल अवस्था में पहुंच गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, वन क्षेत्र सिमटने और भोजन-पानी की तलाश के कारण जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं।

वन विभाग की अपील

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई वन्यजीव रिहायशी इलाके में दिखे, तो घबराने या उसे नुकसान पहुंचाने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि उसे सुरक्षित बचाया जा सके।

Share This Article