KORBA:एनजीएसएल, कोरबा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बांटी बकरी और सिलाई मशीन

कोरबा,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में एनजीएसएल ने सीएसआर के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अजगर बहार क्षेत्र के 20 गांवों की पशु सखियों को दो-दो बकरी और प्राथमिक दवाई किट वितरित की गई। इसके अलावा, दर्री क्षेत्र की महिलाओं को उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से हाई स्पीड मोटराइज्ड सिलाई मशीन भी दी गईं।

एनजीएसएल, कोरबा के प्रोजेक्ट हेड एम के बेबी ने कहा कि उद्योगों की जिम्मेदारी है कि वे उत्पादन के साथ देश सेवा करते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि एनजीएसएल ने 20 गांवों में स्रोत संस्था द्वारा गोट ट्रस्ट के माध्यम से प्रशिक्षित पशु सखियों का चयन किया है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रति पशु सखी 2 बकरी वितरित की जा रही हैं।

इस अवसर पर एनजीएसएल के एचआर एवं सीएसआर प्रमुख राहुल राय ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके उद्यमशीलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ही एनजीएसएल सीएसआर का उद्देश्य है।

कार्यक्रम में उपस्थित अजगरबहार सरंपच ने एनजीएसल सीएसआर एवं स्रोत संस्था के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि अजगरबहार क्षेत्र की महिलाएं बकरी पालन के कार्य को व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाएंगी और इस कार्य में पंचायत का जो भी सहयोग होगा, वे इसे सहर्ष पूरा करेंगे।