KORBA NEWS : सिंधी समाज के यूथ विंग ने निकाली बाइक रैली

कोरबा, 29 मार्च (वेदांत समाचार)। ऊर्जाधानी कोरबा में वरुण देव के अवतार निशांत झूलेलाल महाराज का प्राकट्य उत्सव सिंधी समाज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को चेट्रिचन्द के रूप में मनाएगा। इससे पूर्व समाज के यूथ रिंग ने कोरबा में बाइक रेली निकाली। काफी संख्या में युवा इस रैली में शामिल हुए।

रानी रोड स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में आज सुबह पूजा अर्चना करने के साथ इस रैली की शुरुआत हुई। आयोलाल झुलेलाल का जयघोष यहां किया गया। समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने बाइक स्कूटी रैली को रवाना किया। रैली में सहभागी लोग श्वेत वस्त्र में थे। वे भगवा टोपी लगाए हुए थे।

रानी रोड मुख्य मार्ग से होते हुए रैली ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंची । रास्ते में कई जगह सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। बताया गया कि इसके माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने एवं अपनी संस्कृति और परंपरा की जड़ों को कायम रखने का संदेश दिया गया है। समाज की ओर से जानकारी दी गई की झूलेलाल प्राकट्य दिवस पर रविवार को सुबह मंदिर में पूजा अर्चना और भजन संकीर्तन किया जाएगा। दोपहर में भंडारा होगा और शाम को विभिन्न कार्यक्रम भी किया। समाज के सभी बंधुओ से आयोजन में भागीदारी करने का आग्रह किया गया है।