Vedant Samachar

Korba News: राखड़ बांध से उड़ने वाली राख ने लोगों का जीवन किया मुश्किल

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 22 मई (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के छुरीकला और आसपास के क्षेत्रों में CSEB की राखड़ बांध से उड़ने वाली राख ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। बुधवार की देर शाम आए आंधी-तूफान ने स्थिति और बिगाड़ दी। राख से घरों में प्रदूषण फैल रहा है और लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि राख उड़ने से घर का माहौल बदल जाता है। खाना बनाना मुश्किल हो जाता है और कई बार सुबह का बना भोजन ही खाना पड़ता है। राख घर में चादर की तरह बिछ जाती है, जिसकी सफाई करना बेहद मुश्किल होता है।

ग्रामीणों ने CSEB प्रबंधन पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें कोई क्षतिपूर्ति भी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने CSEB प्रबंधन से राख उड़ने पर अंकुश लगाने और क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। साथ ही प्रदूषण विभाग से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि CSEB प्रबंधन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें।

Share This Article