Vedant Samachar

KORBA NEWS:जिले के महाराणा प्रताप नगर में सनसनीखेज चोरी…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। जिले के निहारिका क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप नगर के एमआईजी में बीती रात अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद पार कर दिए। मकान मालिक बाहर गए हुए थे और पिछले एक सप्ताह से मकान बंद था। ऊपरी हिस्से में किराएदार रहते थे, जिन्हें चोरों ने रात में बाहर से बंद कर दिया था।

चोरी की सूचना सुबह किराएदारों ने मकान मालिक और उनके परिजनों को दी। घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में देने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड के माध्यम से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

महाराणा प्रताप नगर के निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आम हो रही हैं और पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Share This Article