कोरबा I कुसमुंडा के वैशाली नगर निवासी एक एसईसीएल कर्मी और उसके परिवार के खिलाफ नवविवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। दर्री थाना अंतर्गत केंदईखार निवासी पीड़िता ने अपने पति संजय पाल यादव, सास सुरुज बाई, देवर अजय पाल यादव और ननद रूपा यादव व सीमा यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट में बताया गया कि शादी के दो माह बाद से ही ससुराल में 5 लाख रुपए की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। रक्षाबंधन के दिन पति संजय ने उसे मायके छोड़ते समय रास्ते में उतार दिया और संबंध समाप्त करने की बात कही। मायके पक्ष ने छह बार समाज की बैठक बुलाई, लेकिन संजय ने पीड़िता को साथ रखने से इनकार कर दिया।