Vedant Samachar

KORBA NEWS : रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुई महापौर सभापति और पार्षद सुन्नी मुस्लिम जमात ने किया स्वागत

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

कोरबा,26 मार्च (वेदांत समाचार)। मुस्लिम समाज के पवित्र महीने रमजान में मुस्लिम समाज दिन और रात इबादतों में गुजार रहा है रमजान के इस मुकद्दस महीने में आज पुरानी बस्ती कोरबा में इत्तीहात कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर नवनिर्वाचित पार्षद एवं जिला मंत्री नरेन्द्र देवांगन पार्षद अब्दुल रहमान टामेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.

हर साल की तरह इस साल भी सिख समुदाय ने रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सभी मुस्लिम भाइयों को तहेदिल से मुबारकबाद पेश की इस अवसर पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत नवनिर्वाचित सभापति ठाकुर नूतन सिंह ठाकुर पार्षद एवं भाजपा के जिला मंत्री नरेन्द्र देवांगन एवं नवनिर्वाचित पार्षद द्वे अब्दुल रहमान एवं टामेश का श्रीफल और बुके देकर सम्मान किया गया.

इस अवसर पर जिला सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेहमान सचिन मीडिया सर्वर बाग कोषाध्यक्ष नौशाद खान बरकत खान एवं युद्ध मुस्लिम कमेटी के मिर्जा आशिक बेग (निशु) मोहसिन मेमन सोहेल अहमद कार्यक्रम में मौजूद थे इसके साथ ही समाज के बुजुर्ग एहसान खान महबूब खान समीर, अहतेशाम, इजहार खान, अदनान, जस्सीम, दानिस , मिर्ज़ा आफताब, कुमेल, बाबू मिर्ज़ा जीशान , साहिल, जमाल ,कमाल, इरफ़ान, नूर आलम सहित बड़ी संख्या मे रोजेदारों ने शिरकत की

Share This Article