Vedant Samachar

Korba News: पिकअप वाहन नहर में गिरने से लापता पांच लोगों का शव बरामद

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मालवाहक वाहन के नहर में गिर जाने के बाद लापता सभी पांच लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर को उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर और मड़वारानी गांवों के बीच हुई, जब एक छोटा माल वाहक वाहन में करीब 25 लोग सवार होकर जिले के खरहरी गांव जा रहे थे।


उन्होंने बताया कि ग्रामीण सक्ती जिले के रहने वाले थे और एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन नहर में गिर गया।


अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन महिलाएं और एक बालिका समेत दो बच्चे लापता हो गए, जबकि अन्य तैरकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। खोजी दल को शुरू में नहर में तेज धाराओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में पानी का प्रवाह ऊपर की ओर से रोक दिया गया।


अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान करीब 48 घंटे तक जारी रहा। उन्होंने बताया, ‘रविवार शाम को एक महिला का शव बरामद किया गया, जबकि सोमवार को तीन और शव निकाले गए। मंगलवार दोपहर को नहर से एक और शव बरामद किया गया।’


उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इतवारी बाई कंवर (60), मनमती कंवर (70), जानबाई कंवर (70), तान्या साहू (सात) और नमन कंवर (दो) के रूप में की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि वाहन सक्ती जिले के रेडा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीधर चौहान का है। घटना के बाद वाहन का चालक प्रहलाद दास महंत मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article