Vedant Samachar

KORBA NEWS:गौ आधारित विषय पर एक दिवसीय बैठक आयोजित

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के बिलासपुर संघ कार्यालय में हाल ही में गौ आधारित विषय पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अखिल भारतीय अधिकारी सह संयोजक गौ सेवा गतिविधि नवल किशोर मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बैठक को प्रेरणादायी बनाया। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल ने भी बैठक में भाग लिया और गौ आधारित विषयों पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य

बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में गाय के महत्व को प्रभावी रूप से स्थापित करना था। स्वावलंबी सुरभी ग्राम संकुल योजना के माध्यम से गांवों को स्वावलंबी बनाने और नगरों में गौव्रती एवं गोभक्त संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। इस योजना के अंतर्गत गौ आधारित विभिन्न आयामों जैसे जैविक खेती, पंचगव्य उत्पाद, गोशालाओं का सशक्तिकरण और ग्राम विकास की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में शामिल हुए प्रमुख लोग

प्रांत संयोजक इरन्ना सपारे- प्रांत सह संयोजक जितेंद्र साहू- बिलासपुर जिला संयोजक अमित पांडेय- कोरबा जिला संयोजक लालिमा जायसवाल,हरिकृष्णा गोशाला अध्यक्ष दिन दयाल देवांगन

बैठक का समापन

बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि गौ आधारित जीवनशैली को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिल सके। इस तरह की पहल गौ सेवा को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.¹

Share This Article