Korba News: नीति आयोग की टीम ने आकांक्षी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा में विकास कार्यों की समीक्षा की

  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर और ग्राम मड़ई का किया दौरा

कोरबा, 20 मार्च 2025 – नीति आयोग,नई दिल्ली की यंग प्रोफेसनल सुश्री नूपुर गोहरी के नेतृत्व में एक टीम ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान टीम ने जनपद पंचायत सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रमुख विकास संकेतकों की समीक्षा की और जमीनी हकीकत जानने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं ग्राम मड़ई का भ्रमण किया।

ग्राम भ्रमण और बैठक का उद्देश्य आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आजीविका,जल,स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति का मूल्यांकन करना था। टीम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आयुष्मान आरोग्य मंदिर,गुरसिया एवं ग्राम मड़ई का फील्ड विजिट किया।
बैठक में प्रमुख संकेतकों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा,कृषि एवं आजीविका जल,स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि की की समीक्षा की।


सुश्री गोहरी ने पहले त्रैमासिक में एएनसी (गर्भावस्था देखभाल) पंजीकरण की दर।संस्थागत प्रसव की संख्या। उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की स्थिति। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पूरक पोषण योजना का लाभ। प्राथमिक से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तरों पर छात्रों का संक्रमण दर।बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन।स्कूलों में कार्यशील शौचालय और पेयजल उपलब्धता किसान उत्पादक संगठन के गठन की स्थिति। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की प्रगति।एफएमडी कार्यक्रम के तहत पशुओं का टीकाकरण। कार्यशील नल कनेक्शन प्राप्त करने वाले घरों का प्रतिशत। खुले में शौच मुक्त प्लस घोषित गांवों की संख्या। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकानों के निर्माण की स्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा की।
सुश्री गोहरी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, गुरसिया का दौरा किया, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की सेवा उपलब्धता और गुणवत्ता की समीक्षा की। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम मड़ई में समुदाय के सदस्यों से बातचीत कर स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका कार्यक्रमों में आने वाली चुनौतियों को समझा। बुनियादी ढांचे और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का भी मूल्यांकन किया गया।

सुश्री गोहरी ने प्रमुख संकेतकों में प्रगति लाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि एएनसी पंजीकरण में सुधार के लिए जागरूकता कार्यक्रमों को मजबूत किया जाए।बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से संस्थागत प्रसव दर बढ़ाई जाए। एफपीओ के गठन और कृषि हस्तक्षेपों में तेजी लाई जाए। जल जीवन मिशन के तहत अधिक घरों में नल जल कनेक्शन प्रदान किए जाएं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकानों का निर्माण समय पर पूरा किया जाए।
बैठक और दौरे के माध्यम से पोड़ी उपरोड़ा की विकासात्मक प्रगति की संपूर्ण समीक्षा की गई। ब्लॉक-स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रदर्शन में सुधार करने की सलाह दी गई।

समीक्षा बैठक और फील्ड विजिट के दौरान सीईओ जनपद पंचायत,पोड़ी उपरोड़ा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ,बाल विकास परियोजना अधिकारी आईसीडीएस विभाग,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ,स्वास्थ्य विभाग, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,पशु चिकित्सा अधिकारी,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ब्लॉक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आईसीडीएस पर्यवेक्षक और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।