कोरबा,01 मई 2025(वेदांत समाचार)। नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने मोतीसागर मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और गैस चलित शवदाह गृह की बदहाली पर नाराजगी जताई। सभापति ने संबंधित निगम अधिकारियों को फर्म पर कार्रवाई करने और मशीनों को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया।
मोतीसागर मुक्तिधाम में 2020 में लगभग 50 लाख की लागत से गैस चलित शवदाह गृह की स्थापना की गई थी, लेकिन स्थापना के बाद से आज तक किसी भी लाश का अंतिम संस्कार वहां नहीं किया जा सका। मशीनों की रखरखाव की जिम्मेदारी रायपुर की फर्म को सौंपी गई थी, लेकिन फर्म ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।
समुचित रखरखाव के अभाव में लाखों की मशीनें खराब हो गई हैं और इलेक्ट्रिक केबल भी चोरी हो गए हैं। सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने निगम आयुक्त को संबंधित फर्म और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सभापति ने मुक्तिधाम परिसर में साफ-सफाई और उद्यान के विकास के लिए भी निगम अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर पार्षद रुबि सागर, टामेश अग्रवाल, बादल सिंह, दिवाकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।