Vedant Samachar

KORBA NEWS : मरडीह निवासी धर्म सिंह मझंवार और राम सिंह मझंवार को महंगा पड़ा लालच वज्रपात से 2 मूर्छित…

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,25मई 2025(वेदांत समाचार)। डुमरडीह निवासी धर्म सिंह मझंवार और राम सिंह मझंवार को मछली पकडऩा महंगा पड़ गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हालत गंभीर हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचे,जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि दोनों लोग गाड़ी लेकर बांगो की ओर मछली पकडऩे गए थे। मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी और उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने इलाज के पश्चात बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता अपने समय पर ही होगी लेकिन इससे पहले कई बार बदलाव में देखने को मिल रहे हैं और इस दौर में अप्रत्याशित घटनाएं हो रही है। इस तरह की स्थिति में आकाशी बिजली गिरने से लेकर कई तरह की आपदा शामिल है। प्रशासन ने लोगों से कहा आएगी मौसम के रख को देखते हुए बेमतलब उत्साह दिखाने से बचें।

Share This Article