Vedant Samachar

Korba news:कुसमुंडावासियों को सड़कों के बदहाल स्थिति से मिली मुक्ति

Vedant samachar
1 Min Read
Oplus_16908288

कोरबा, 18 मई 2025। कुसमुंडा क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अथक प्रयासों के बाद एसईसीएल ने इमलीछापर-भुट्टा चौक बाईपास सड़क का जीर्णोद्धार किया है। इस सड़क की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों और कामगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

मनीष मिश्रा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और महापौर के समक्ष रखते हुए तत्काल समाधान की मांग की थी। महापौर संजू देवी सिंह राजपूत ने एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र से इस समस्या का निदान करने का आग्रह किया था, जिसके बाद कुसमुंडा क्षेत्र ने इस बाईपास सड़क का डामरीकरण करते हुए जीर्णोद्धार किया।

अब कुसमुंडा वासियों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अभी भी कुसमुंडा से कोरबा मुख्य मार्ग के शेष कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता है, जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी, यह देखना होगा।

Share This Article