KORBA NEWS:संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन इंटरनेशनल गेम्स 2025 चैंपियनिशिप आयोजित की प्रयांश, मोनिका, संदीप व नितेश ने जीते गोल्ड

कोरबा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन इंटरनेशनल गेम्स 2025 ने नेपाल के पोखरा में 3 से 7 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनिशिप आयोजित की। चैंपियनशिप में 22 खेलों का महाकुंभ आयोजित था।

इसमें कोरबा जिला के 4 खिलाड़ियों प्रयांश, मोनिका, संदीप व नितेश ने स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप की मेजबानी इन्दुश्री ऑर्गेनाइजेशन ने की थी, जो नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल द्वारा समर्थित है और भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिनियम के तहत स्थापित है।

चैंपियनशिप में जिले के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जूनियर कैटेगरी में प्रयांश सिंह तंवर बॉडीवेट 60 किलोग्राम की पावर लिफ्टिंग में कुल 435 किलोग्राम का भार उठाए, सीनियर केटेगरी में मोनिका बॉडीवेट 60 किलोग्राम में कुल 255 किलोग्राम का भार उठाने में सफल रही, जबकि जूनियर केटेगरी में ही नितेश कुमार बरेठ बॉडीवेट 68 किलोग्राम में कुल 455 किलोग्राम का भार उठाया और जूनियर केटेगरी में ही संदीप कुमार महतो ने कुल 395 किलोग्राम का भार उठाकर अपने-अपने खाते में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।

नेपाल में आयोजित चैंपियनशिप में पदक जीतकर खिलाड़ियों ने अपने जिला, राज्य के साथ देश का भी नाम रोशन किए हैं। इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, दुबई, म्यांमार, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। आयरन खेलों के पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य ने अपना दबदबा बनाकर रखा है।