मानिकपुर चौकी क्षेत्र में हुई घटना, जांच जारी
कोरबा,24मई 2025(वेदांत समाचार)। डिजिटल युग में मोबाइल फोन हर व्यक्ति की अनिवार्य जरूरत बन गया है। लेकिन इसी जरूरत के चलते अब हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मोबाइल फोन के गुम हो जाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ा भाई छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर बैठा। घायल अवस्था में छोटे भाई को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।यह घटना कोरबा नगर के मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुभाष ब्लॉक इलाके की बस्ती में घटी।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है। मारपीट के कारण उसे पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश यादव ने अपने बड़े भाई राजेश यादव का महंगा स्मार्टफोन अपने पास रखा हुआ था। उसी दौरान वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया। कार्यक्रम स्थल पर लापरवाही बरतने के कारण मोबाइल कहीं पर चोरी हो गया या गुम हो गया। जब मुकेश घर लौटा, तो राजेश ने मोबाइल के बारे में पूछताछ की।
मुकेश द्वारा चोरी होने की जानकारी देने पर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्दी ही उग्र विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर बड़े भाई राजेश ने छोटे भाई मुकेश की जमकर पिटाई कर दी। घायल मुकेश को तत्काल गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर मानिकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि इलाके में कई तरह की घटनाएं होती है लेकिन यह कुछ अलग मामला है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, साथ ही क्षेत्रवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।