Vedant Samachar

KORBA NEWS:स्वास्थ्य मंत्री ने किया कटघोरा सीएचसी का औचक निरीक्षण

Vedant samachar
2 Min Read

कटघोरा,21 मई 2025(वेदांत समाचार)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों की परेशानियों को नजदीक से देखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री जायसवाल ने निर्देश दिए कि गर्मी में भर्ती मरीजों को राहत देने के लिए वार्ड में जल्द से जल्द एयर कंडीशन (AC) लगाया जाए। उन्होंने कहा कि कटघोरा सीएचसी को अब 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का पूर्ण अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए बजट में स्वीकृति मिल गई है और प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

मंत्री ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल की तर्ज पर सभी जरूरी सुविधाएं स्वीकृत की जाएंगी, ताकि कटघोरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और वनांचल व दुर्गम इलाकों में चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती प्राथमिकता पर की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने मंत्री के सामने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी शिकायतें भी रखीं। इस पर मंत्री जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी अव्यवस्थाओं से निजात मिलेगी और आने वाले महीनों में कटघोरा सीएचसी एक आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित होगा।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल भवन की मरम्मत, साफ-सफाई की व्यवस्था, पेयजल सुविधा और दवाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को इलाज में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

Share This Article