Vedant Samachar

KORBA NEWS:गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का कनबेरी गौ धाम में हुआ शुभारंभ

Vedant samachar
3 Min Read

कोरबा,19 मई 2025(वेदांत समाचार) । श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के द्वारा संचालित गौ धाम कनबेरी में आज गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह उपस्थित हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व सभी सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम गौ गोपाल के मंदिर व महाराजा अग्रसेन व गौमाता की पूजा अर्चना की गई,श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया है जिसमें यात्रा कोरबा जिले के लगभग 50 ग्रामों में गौमाता का प्रचार प्रसार किया जायेगा इसके साथ ही गौमाता का पूजन व प्रसाद का वितरण किया जायेगा ।

ये भी पढ़ें: Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की फिल्म ने मचाया ‘गदर’, अमेरिका में रिलीज से पहले ही कमा डाले 100 करोड़

विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव सिंह नें अपने उदबोधन में कहा कि हमें गौमाता की सेवा करनी चाहिए जिससे हमें पुण्य प्राप्त होता है ,मुख्य अतिथि गोपाल मोदी ने कहा कि आज खुशी का अवसर पर कि गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ हो रहा है जिससे ग्रामों में गौमाता के प्रति जनजागरण होगा जिससे गौमाता की सेवा हो सकेगी इस यात्रा से हमें आने वाले बच्चों को भी गौ सेवा के संबंध में जागृत किया जा सकता है । गौरथ में गौमाता कि पूजा अर्चना कि गई व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा झंड दिखाकर गौ रथ को रवाना किया गया । गौ रथ कनबेरी से होते हुए बलपहरी जबेली, रंगवेल सराई श्रृगार अखरापाली नवापार रलिया भिलाई बाजार मुख्य मार्ग होते हुए अन्य ग्रामों में अपनी यात्रा करेगी. अग्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल व श्रीअग्रसेन गौ सेवा समिति के आनंद किशोर अग्रवाल अध्यक्ष जयंत अग्रवाल राजेश बसावतिया मुकेश बेरलिया राधेश्याम अग्रवाल शंकर लाल अग्रवाल राजकुमार मोदी गोपाल अग्रवाल अनिल अग्रवाल व कनबेरी ग्राम के सरपंच सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थि थे.

Share This Article