कोरबा,15 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा के अग्रसेन गौधाम कनबेरी परिसर में नवनिर्मित गौ गोपाल मंदिर में सोमवार को विधि विधान से मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के साथ अग्रसेन गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। 60 लाख की लागत से बने इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की पूजा-अर्चना के बाद प्रतिष्ठापना की गई।
लोकार्पण समारोह की तैयारियाँ पूर्ण
लोकार्पण समारोह आज 15 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से भोग भंडारा का आयोजन होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे, जबकि उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन अति विशिष्ट अतिथि होंगे।
गौशाला की जानकारी
अग्रसेन गौ सेवा समिति द्वारा वर्ष 2012 से संचालित इस गौशाला में वर्तमान में 800 से अधिक गौवंश हैं। गौशाला परिसर लगभग साढ़े 4 एकड़ में फैला हुआ है, जबकि पूरा क्षेत्र 10 एकड़ में है। गौवंश के लिए यहाँ पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि
लोकार्पण समारोह में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल और महापौर संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अग्रसेन गौ सेवा समिति ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है.