Vedant Samachar

KORBA NEWS : छत्तीसगढ़ की होनहार बाल नृत्यांगना इशिता कश्यप स्टार पैशन अवॉर्ड एवं इंटरनेशनल किड्स आइकन अवॉर्ड से हुई सम्मानित

Vedant samachar
4 Min Read

कोरबा ,24मई 2025(वेदांत समाचार) : हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर की सुगंध से महकती गौरवशाली परंपरा को गौरवमयी उपलब्धियों से समृद्ध करने वाली प्रतिभाओं की धनी ‘इशिता कश्यप’ को विगत दिनों इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित इंडिया स्टार पैशन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है जो उसकी अभी तक की विशेष उपलब्धियों को देखते हुए दिया गया है

इशिता पिछले 8 वर्षों से लगातार नृत्य साधना में लगी हुई है और अपनी कठिन परिश्रम एवं गुरुओं के सतत मार्गदर्शन में निरंतर कथक नृत्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा में योगदान देती आ रही हैं। सतत अभ्यास और समर्पण से उन्होंने इस कला में दक्षता प्राप्त की है, इशिता की साधना में पारंपरिकता और नयापन दोनों का अद्भुत संतुलन देखने को मिलता है। उनके नृत्य में भाव, रस, लय और ताल का ऐसा समन्वय होता है, जो उनके कला के प्रति गहरे लगाव और अनुशासन को दर्शाता है , अथक कथक साधना के दीर्घ कालखंड में तपकर स्वर्ण आभा सा दमकता आपका रूप लावण्य और हुनर कला रसिकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है,

अनेक कलाकारों , गुरुजनों एवं संगीतकारों की भीड़ में जहां साधारण नृत्यकारो का जाना भी संभव नहीं हो पाता वही नन्ही सी उम्र में इशिता अपने एकल प्रस्तुति के दौरान विशाल मंच को अपनी आत्मविश्वास और सतत ऊर्जावान प्रस्तुति से भर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने की क्षमता रखती है जब इशिता अपने नन्हे कदमों से कथक के बोल परण करती है और अपने नृत्य की सबसे खास प्रस्तुति “एक बार में 200 चक्कर “लेती है तो दर्शक गढ़ भाव विभोर हो जाते हैं

सभी की निगाहे इशिता के ऊपर ही टिकी होती है ,इतनी कम उम्र में इशिता ने जो उत्कृष्टता प्राप्त की है, वह साधारण दर्शकों के लिए भी प्रेरणादायक है, इशिता ने अपने नृत्य कौशल के माध्यम से अनेकों पुरस्कार अपने नाम किए हैं जैसे_ प्रतिभा परिज्ञान पुरस्कार, प्रणवम प्रतिभा सम्मान ,कला संस्कृति सम्मान, राष्ट्रीय कला विभूति सम्मान, इंटरनेशनल किड्स आइकन अवार्ड एवं दुबई तथा मलेशिया में गोल्ड मेडल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आयोजित पाली महोत्सव एवं संस्कार भारती द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में सम्मानित की जा चुकी तथा हाल ही में इशिता को भारत सरकार द्वारा आयोजित जूनियर स्कॉलरशिप 2024के लिए भी चयनित किया जा चुका है

इसके अतिरिक्त, इशिता को विभिन्न सामाजिक संगठनों व सांस्कृतिक मंचों द्वारा भी सम्मानित किया गया है ,अब तक इशिता ने लगभग 45 से 50 प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है और इतनी कम उम्र में उन्होंने कला-जगत में अपनी विशेष पहचान बना ली है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना चुकी इशिता कश्यप कहती है कि जब कोई व्यक्ति कला के क्षेत्र में दाखिल होता है तो वह सहज ही सफल कलाकार बनने का सपना देखने लगता है लेकिन कला में कौशल अर्जित करने के लिए सार्थकता के साथ निरंतर प्रयास जरूरी है मैने बचपन से ही कला को आत्मसात किया है

और उसे अपने जीवन का एक कभी न टूटने वाला हिस्सा बना लिया है मैं बड़ी होकर एक मशहूर कथक नृत्यांगना बनना चाहती हूं और भारतीय संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाना चाहती हूं, जब कोई व्यक्ति छोटी उम्र में ऊँचाइयों को छूता है, तो वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है ,इशिता का यह मनोहारी सफर यूं ही अनवरत , निर्बाध गति से नित नवीन सोपानों पर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देती रहें, हम आपकी अद्वितीय प्रतिभा को नमन करते हैं और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।

Share This Article