Vedant Samachar

KORBA NEWS:बाड़ी को बनाया जुआ अड्डा 1.57 लाख के साथ 12 जुआड़ी एक गांव की बाड़ी में जमे हुए…

Vedant samachar
2 Min Read

कोरबा,17 मई 2025(वेदांत समाचार)। पुलिस की एक टीम ने जुआडिय़ों पर नकेल कसने का काम पिछल रात को किया। 12 जुआड़ी एक गांव की बाड़ी में जमे हुए थे। बड़े इत्मिनान के साथ जुआ में दांव लगा रहे थे। पुलिस ने रेड करते हुए यहां से डेढ़ लाख से ज्यादा की रकम, ताशपत्ती सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। आरोपियों पर जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई। गोढ़ी गांव की एक बाड़ी में पुलिस की ओर से रात्रि को रेड की गई। मुखबिर से जानकारी मिली थी कि यहां पर जुआ चल रहा है और गांव व शहर के लोग इसमें शामिल हैं। इनपुट की पुष्टि कराने के साथ आनन-फानन में टीम बनाई गई। बताया गया कि काफी अच्छी रणनीति से यह कार्रवाई की गई और इसी का नतीजा रहा कि 12 जुआड़ी हमारे कब्जे में आए। सीएसपी ने बताया कि जुआ के फड़ से 1 लाख 57 हजार रुपए नगद सहित ताशपत्ती, दरी और अन्य चीजें जब्त की गई है जिन्हें सुविधा के लिए यहां मैनेज किया गया था। पता चला कि कुछ दिनों से इस इलाके में जुआडिय़ों की अड्डेबाजी हो रही थी।

Share This Article