Vedant Samachar

KORBA NEWS:बिजली कर्मचारियों की बड़ी जीत, OPS लागू करने का आश्वासन

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 12 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ की मांग पर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने का आश्वासन दिया है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को रखा था।

ओपीएस लागू होने से लगभग 7000 वंचित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। संघ ने इसके अलावा तकनीकी भत्ता, भूविस्थापित कर्मचारियों के साथ भेदभाव समाप्त करने, पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने और पद पुनर्संरचना (रिस्ट्रक्चरिंग) की मांग भी रखी।

अध्यक्ष ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। संघ के महामंत्री शब्बीर मेमन ने बताया कि अध्यक्ष की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा।

मुलाकात में जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार, प्रवीण श्रीवास्तव मुख्य अभियंता (उत्पादन) कोरबा पश्चिम और संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सचिव सीएस दुबे, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नारायण राठौर, उत्पादन संघ के प्रदेश मंत्री ब्रिजेश विश्वकर्मा और कोरबा पश्चिम के सचिव अमर राठौर प्रमुख थे।

संघ के महामंत्री शब्बीर मेमन ने बताया कि अध्यक्ष ने लंबित पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है और पद पुनर्संरचना के विषय में स्वयं परीक्षण कराने का आश्वासन दिया है। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कार्यों में और अधिक समर्पित हो पाएंगे।

Share This Article