Vedant Samachar

Korba News: प्रतीक्षा सूची से होगी मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदो पर भर्ती

Lalima Shukla
1 Min Read
  • चतुर्थ श्रेणी के पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यार्थियों की होगी भर्ती

कोरबा 25 फरवरी 2025। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्टाफ नर्स के 25, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 2, रेडियोग्राफर के 01, ड्रेसर के 01 वे चतुर्थ वर्ग के 25 पदों पर भर्ती की जानी है। उक्त पदों की तत्कालीन पूर्ति हेतु कलेक्टर द्वारा जिला खनिज न्यास मद से भरे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया है।

कलेक्टर के निर्देशन में स्टाफ नर्स, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर व ड्रेसर के पद की पूर्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा के द्वारा जिला खनिज न्यास मद से उक्त पदों पर पूर्व विज्ञापित पदों के प्रतीक्षा सूची से की जाएगी तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यार्थियों से की जाएगी।

Share This Article