KORBA माडर्न कालेज के विद्यार्थियों का पी. जी. डी. बी. एम. परीक्षा में उत्कृष्ठ स्थान

कोरबा, 21 मार्च (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित पी. जी. डी. बी. एम. की परीक्षा में माडर्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए कोरबा जिले एवं महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। पी. जी. डी. बी.एम की परीक्षा में माडर्न कालेज के विद्यार्थी तुषार कुमार गायकवाड ने 79.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, निखिल सौंधिया ने 76.00 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा विजय दास 71.62 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तुषार कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं कालेज प्रबंधन को दिया है। विद्यार्थी निखिल सौंधिया ने महाविद्यालय के शिक्षा स्तर को उत्कृष्ठ बताते हुए पी. जी. डी. बी. एम. कोर्स को आज के परिप्रेक्ष्य के अत्यंत उपयोगी एवं रोजगारमुखी बताया। महाविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय की सहायक प्राध्यापिका उषा यादव एवं हर्षा उपाध्याय ने विद्यार्थियों के उपलब्धी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के मार्गदशन में तथा अपनी मेहनत एवं लगन से कक्षा अध्ययन कर विश्वविद्यालय की परीक्षा में अंक अर्जित किये है | कॉमर्स एवं मैनेजमेन्ट के सहायक प्राध्यापक सद्दाम हुसैन एवं विजय सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है I


पी. जी. डी. बी. एम. के विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद एवं संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद ने बधाई दी एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की। श्रीमती फरहत अहमद ने कहा कि कोरबा छत्तीसगढ़ का औद्योगिक शहर होने के कारण रोजगार की बहुआयामी सम्मभावनाओं से भरा हुआ शहर है। उन्होने यह भी कहा कि पी. जी. डी. बी. एम. जैसे विषय से विद्यार्थियों को मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्ति के अवसरों के साथ-साथ स्वरोजगार के भी योग्य हो जाते है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद ने कहा कि प्रोफेशनल पाठ्यक्रम पी. जी. डी. बी. एम. मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में विद्यार्थियों को दक्षता प्रदान करता है। इस पी. जी. डी. बी. एम. पाठ्यक्रम से सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रो में रोजगार प्राप्ति की पर्याप्त संभावनायें उत्पन्न होती है। विद्यार्थी तुषार कुमार गायकवाड एवं विजय दास के पालको ने महाविद्यालय को उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं प्रबंधन को धन्यवाद प्रेषित किया है।