Vedant Samachar

KORBA : मनरेगा मजदूरों को 8 हफ्तों से नहीं मिला भुगतान, 10 लाख रुपये से अधिक की राशि लंबित

Lalima Shukla
1 Min Read
MNREGA workers have not received payment for 8 weeks

कोरबा, 21 मार्च 2025। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के मातिन ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों को आठ हफ्तों से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। इससे मजदूरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

मजदूरों का कहना है कि उन्हें अपने दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी करने में कठिनाई हो रही है। खासकर गरीब परिवारों को राशन, दवाई, बच्चों की शिक्षा, और अन्य आवश्यक जरूरतों के लिए पैसे की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

मातिन ग्राम पंचायत के निवासी कार्तिक राम ने बताया, “हम रोज काम करने आते हैं, लेकिन हमें हमारी मजदूरी नहीं मिल रही। बच्चों की स्कूल फीस भरनी थी, लेकिन अब उधारी लेकर काम चला रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो हमें रोजगार के लिए गाँव छोड़ना पड़ेगा।”

भुगतान में देरी के कारण मजदूरों की संख्या धीरे-धीरे घट रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरी समय पर न मिलने के कारण कई लोग काम छोड़ चुके हैं, जिससे गांव में रोजगार संकट बढ़ रहा है। कई मजदूर अन्य प्राइवेट नौकरियों की तलाश में पलायन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है।

Share This Article