Vedant Samachar

KORBA:मारवाड़ी समाज की अनोखी परंपरा: गोबर के कंडों से होलिका दहन

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा,13 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले में मारवाड़ी समाज ने अपनी अनोखी परंपरा का पालन करते हुए गोबर के कंडों से होलिका दहन किया। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और शहर के पुराना बस स्टैंड में 100 साल से भी अधिक समय से निभाई जा रही है ।

होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज के लोग पूरे परिवार के साथ होलिका स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। गुरुवार को यह रस्म निभाई गई। यहां शहरी क्षेत्र में रहने वाले मारवाड़ी परिवार के लोग एकत्र होकर पूजा अर्चना किए। हिंदू धर्म को मानने वालों में मारवाड़ी समाज होली त्योहार को अलग अंदाज में मनाने तैयार है ।

मारवाड़ी समाज में होलिका दहन का एक विशेष स्थान है। समाज के लोग पूरे विधि-विधान के साथ होलिका दहन करते हैं। गुरुवार को पुराना बस स्टैंड में मारवाड़ी समाज ने होलिका दहन किया। जहां प्रत्येक घर से महिलाएं गोबर का बड़कुला (कंडा) व होलिका तैयार कर दहन स्थल पहुंची। दहन कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दोहराया ।

इसके बाद समाज के लोगों ने होलिका में चना, जौ, गेहूं आदि को सेंककर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। मारवाड़ी समाज में होलिका दहन नवविवाहित महिलाओं के लिए शुभकर है। होलिका की परिक्रमा करती महिलाएं। आज मनेगा रंगोत्सव गुरुवार को होेलिका दहन के बाद शुक्रवार को रंगोत्सव मनेगा। जिसमें पूरा शहर अबीर-गुलाल से सराबोर रहेगा। शहर में कई कालोनियों की महिला मंडल ने सूखी होली खेलने का संकल्प लिया। इसके पीछे पानी का संरक्षण व उसके लिए लोगों को जागरूक करने का संदेश देना है ।

Share This Article