Vedant Samachar

Korba Job Alert : NKM लायंस पब्लिक स्कूल में टीचर से लेकर प्रिंसिपल तक छप्पर फाड़ वैकेंसी, यहाँ जानिये पूरी डिटेल्स…

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 02 मार्च (वेदांत समाचार)। विद्यालय में रिक्त विभिन्न पदों पर योग्य प्रोफेशनल्स का चयन Walk-in-Interview के माध्यम से किया जाएगा। Walk-in-Interview के लिए तय तिथि, वक्त और जगह इस खबर को ध्यानपूर्वक पढ़ कर नोट करें। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता सीबीएसई मानदंड के अनुसार होगी, जिसमें बी.एड/डी.एड/सी-टेट जैसी अर्हताएं शामिल हैं। विशेषकर प्राचार्य के महत्वपूर्ण पद समेत अन्य अकादमिक स्टाफ के लिए मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड और अंग्रेजी में प्रवाह वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

साक्षात्कार 08 मार्च 2025 को समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आयोजित होगी। विद्यालय में रिक्त विभिन्न पदों पर योग्य प्रोफेशनल्स का चयन Walk-in-Interview के माध्यम से किया जाएगा। Walk-in-Interview के लिए तय तिथि, वक्त और जगह नोट करें।

अपनी CV मेल करें

कृपया अपना CV इस ईमेल पर भेजें

lionspublicschoolkharharkuda@gmail.com

Contact No. 6261297651

नोट: बायोडाटा भेजने की अंतिम तिथि 07/03/2025 है।

इंटरव्यू का स्थान

एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी जिला- कोरबा छत्तीसगढ़।

Share This Article