कोरबा,25 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। ढेलवाडीह में जागृति महिला मंडल एसईसीएल के द्वारा होली मिलन का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस रंग-बिरंगे कार्यक्रम में जागृति महिला मंडल के सभी सदस्य उत्साह के साथ शामिल हुए और बढ़-चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती गीताजंली तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए होली की बधाई देते हुए सक्रियता बनाए रखने की बात कही। जागृति महिला मंडल के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें रोचक गेम्स जैसे कि “इसकी टोपी उसके सर” और “कुर्सी दौड़” करवाया गया, जिसने कार्यक्रम की भव्यता बढ़ा दी।
ये भी पढ़ें : कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में स्कूटी की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
सभी ने जमकर फूलों और गुलाल की होली खेली। तत्पश्चात सचिव ज्योति दिवान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को आभार व्यक्त किया और सभी को स्वादिष्ट भोजन के लिए आमंत्रित किया।
इस कार्यक्रम में गेम्स की विजेता श्रीमती रीता कंवर, श्रीमती संतोषी साहु और श्रीमती प्रीती मंहत रहीं। सभी जागृति महिला मंडल के सदस्यों की उपस्थिति रही।